MP News: छात्रावास में सांप के काटने से एक बहन की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। घाटीगांव स्थित शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या छात्रावास में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने काट लिया। इस हादसे में बड़ी बहन पल्लवी (12) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन अनु (10) की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

दोनों बहनें सातवीं और छठवीं कक्षा की छात्राएं थीं और छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थीं। घटना के वक्त दोनों बहनें एक ही पलंग पर सो रही थीं जब जहरीले सांप ने उन्हें काटा। सांप के काटने के बाद, दोनों बहनें नींद से जागीं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। छात्रावास में मौजूद महिला वार्डन और अन्य ने सांप को मारकर तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, परंतु पल्लवी की जान नहीं बच सकी।

मृतक पल्लवी के परिजनों ने छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि छात्रावास में दो वार्डन की नियुक्ति है, परंतु घटना के वक्त केवल एक वार्डन ही मौजूद थी। इस कारण बच्चियों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम नरेंद्र बाबू यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और वार्डन की अनुपस्थिति के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post