Jabalpur News: अवैध हथियारों के कारोबार पर पुलिस का प्रहार, चार आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना गढ़ा तथा बरगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध फायर आर्म्स के कारोबार में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से देशी 3 पिस्टल, 1 कट्टा, 5 कारतूस और 3 हजार रुपये नगद बरामद हुए। 

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही के आदेश दिए गए थे। 

23 सितंबर की रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मदनमहल दरगाह के पास दो युवक अवैध फायर आर्म्स के साथ खड़े हैं। क्राइम ब्रांच और थाना गढ़ा की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से तीन देशी पिस्टल, तीन कारतूस और बिना नंबर की स्कूटी मिली। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुलाम हुसैन उर्फ गुल्लू मंसूरी (19) और राशिद मंसूरी (21) शामिल हैं। 

इसी दिन शाम को बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौरिया को सूचना मिली कि वीरन पटैल नामक व्यक्ति देशी कट्टा बेचने की फिराक में टोल नाका ढाबा के पास है। पुलिस ने वीरन पटैल को दबोच लिया और उसके पास से एक कट्टा बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि वीरन ने यह कट्टा पवन देयक नामक व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस ने पवन को भी गिरफ्तार कर उसके पास से 2 कारतूस और 3 हजार रुपये बरामद किए।


Post a Comment

Previous Post Next Post