Jabalpur News: रेलवे की बड़ी लापरवाही, जबलपुर के बजाय बनारस पहुंची गणेश प्रतिमा, समिति के सदस्यों ने किया हंगामा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गणेश उत्सव की तैयारियों के बीच जबलपुर में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले की पाटन तहसील के चौपाटी वार्ड की अजंता गणेश समिति द्वारा मुंबई से लाई गई गणेश प्रतिमा जबलपुर के बजाय बनारस पहुंच गई।  

गणेश प्रतिमा की डिलीवरी में हुई चूक

31 अगस्त को अजंता गणेश समिति ने मुंबई से जबलपुर के लिए महानगरी एक्सप्रेस से गणेश प्रतिमा बुक की थी। 1 अगस्त को जब समिति के सदस्य जबलपुर पार्सल कार्यालय पर प्रतिमा लेने पहुंचे, तो पता चला कि रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही के कारण प्रतिमा ट्रेन से उतारी ही नहीं गई।  

समिति के सदस्यों ने किया हंगामा

गणेश प्रतिमा के बनारस पहुंचने की जानकारी मिलने पर समिति के सदस्य हंगामा करने लगे। अधिकारियों ने तुरंत प्रतिमा को दूसरी ट्रेन से वापस लाने का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।  

समिति की निराशा, उत्सव की तैयारियों में बाधा

अजंता गणेश समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष वे मुंबई से भगवान गणेश की प्रतिमा लाकर पंडाल में स्थापित करते हैं, लेकिन इस वर्ष की घटना ने उन्हें निराश कर दिया। गणेश उत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे सदस्यों को इस घटना से बड़ा झटका लगा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post