दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। इंदौर भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने गरबा पंडालों में आने वाले लोगों को गौमूत्र पिलाने की सलाह दी है। वर्मा का कहना है कि गरबा माता की आराधना का पर्व है और पंडालों में गौमूत्र को प्रसाद के रूप में दिया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने सिर पर तिलक लगाकर ही पंडाल में प्रवेश करना चाहिए। इस बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने इसे बचकाना और हास्यास्पद बताया है।
वीडी शर्मा ने किया किनारा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चिंटू वर्मा के गौमूत्र वाले बयान से पूरी तरह से किनारा कर लिया है। जबलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान शर्मा ने कहा कि यह संगठन का विचार नहीं है, बल्कि वर्मा के व्यक्तिगत विचार हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर असहजता जाहिर करते हुए कहा कि "लोग क्या-क्या कहते रहते हैं, यह संगठन का मत नहीं है।"
भोपाल में गुजराती महिला मंडल ने गरबा महोत्सव के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। इसके तहत स्लीवलेस, बैकलेस कपड़े, जींस और टी-शर्ट पहनने की अनुमति नहीं दी गई है। इस फैसले के पीछे पारंपरिक गरबा की मर्यादा को बनाए रखना है। इसके अलावा, गरबा स्थल पर तंबाकू, गुटखा और सिगरेट पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।