MP News: वीरा राणा बनेंगी नई राज्य निर्वाचन आयुक्त

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। सेवानिवृत्त आईएएस वीरा राणा जल्द ही राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभालने जा रही हैं। इसके आदेश सोमवार देर रात तक जारी होने की संभावना है, और मंगलवार को राणा इस पद की जिम्मेदारी ले सकती हैं। जनसंपर्क विभाग ने राज्य निर्वाचन कार्यालय को इसके संकेत पहले ही दे दिए हैं।

इससे पहले, सोमवार को वर्तमान राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने अपने स्टाफ के साथ हाईटी पार्टी का आयोजन कर खुद को इस जिम्मेदारी से मुक्त किया। सिंह ने स्टाफ से कहा कि अब वे अपने स्वास्थ्य और परिवार पर ध्यान देंगे। उन्होंने बताया कि वे चेन स्मोकर रहे हैं और अब इस आदत से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे।

बीपी सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों से जुड़ी चुनौतियों का उल्लेख किया। उन्होंने विशेष रूप से उस समय की बात की जब सरकार आरक्षण के मुद्दे पर चुनाव नहीं कराना चाहती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव कराए गए। सिंह ने नवीनतम तकनीक के साथ पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराने के अनुभव भी साझा किए। सिंह का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया था, लेकिन अगले आदेश तक उन्हें इस पद पर बने रहने के निर्देश मिले थे।

वीरा राणा, जो मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, अब राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post