दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जाएगा।
स्वच्छता पखवाड़ा की प्रमुख गतिविधियाँ
- 14 सितम्बर: ब्लैक स्पॉट और जीवीपी पांइटों का चिन्हित अभियान सभी 16 संभागों में।
- 15 सितम्बर: "मेरी गली सबसे सुंदर" अभियान और स्लम क्षेत्रों का चयन सभी 79 वार्डों में।
- 16 सितम्बर: स्वतंत्रता सेनानी स्मारकों, पौधारोपण स्थानों, और बैकलेन स्थलों का चयन।
- 17 सितम्बर: वृहद स्वच्छता श्रमदान अभियान, स्वच्छता शपथ, सहयोगियों का सम्मान और स्वच्छता संवाद।
- 18 सितम्बर: स्वच्छता साइकल रैली, मैराथन और स्वच्छता रन का आयोजन।
- 19 सितम्बर: छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण व्यापारिक क्षेत्रों में।
- 20 सितम्बर: वार्डवार स्रोत/कचरा पृथक्कीकरण व संवहनीय स्वच्छता पर आधारित मोहल्ला सभा।
- 21 सितम्बर: कचरा प्रसंस्करण इकाइयों का भ्रमण और स्वच्छता पार्क का निरीक्षण।
- 22 सितम्बर: "एक पेड़ मां के नाम" अभियान और सिंगल यूज़ प्लास्टिक क्लीन अप ड्राइव।
- 23 सितम्बर: स्वच्छता अधोसंरचनाओं का रखरखाव और कम आय वर्ग कॉलोनियों में सफाई अभियान।
- 24 सितम्बर: वेस्ट टू आर्ट पर आधारित स्वच्छता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी।
- 25 सितम्बर: सबसे स्वच्छ स्ट्रीट फूड प्रतियोगिता।
- 26 सितम्बर: पर्यटक स्थलों, स्वतंत्रता सेनानी स्मारकों और पार्कों की सफाई।
- 27 सितम्बर: "मेरी गली सबसे सुंदर" अभियान का पुनरावलोकन।
- 28 सितम्बर: स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से स्कूल और कॉलेजों के छात्रों के साथ स्वच्छ भारत मिशन पर कार्यशाला।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि इस पखवाड़े को जनआंदोलन का रूप दिया जाएगा और इसमें शहर के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी, ब्रांड एम्बेस्डर, स्व-सहायता समूह, स्वच्छता चैम्पियन, और अन्य अधिकारी शामिल होंगे। इस अभियान के माध्यम से शहरभर में स्वच्छता की अलख जगाई जाएगी।