दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन स्थित एक होटल में मंगलवार-बुधवार की रात एक अपराधी ने पुलिस से बचने के लिए बाथरूम में छिपकर जमकर हंगामा किया। मंडला जिले के टिमरी गांव का रहने वाला 34 वर्षीय एजाज अहमद, जो कि कई धोखाधड़ी के मामलों में वांछित था, दो दिन से होटल में छिपा हुआ था। जब मंडला और जबलपुर की पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने भागने की कोशिश की और खुद को बाथरूम में बंद कर लिया।
करीब पांच घंटे तक पुलिस के समझाने और धमकाने के बावजूद भी वह बाथरूम से बाहर नहीं निकला। अंततः उसे किसी तरह बाहर लाया गया और मंडला पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद एजाज ने दावा किया कि वह एक आईएएस अधिकारी है और उसके 10 लाख रुपये होटल से चोरी हो गए हैं। हालांकि, पुलिस ने उसके दावों को झूठा बताया और उसे मंडला ले जाया गया।
Tags
jabalpur