Jabalpur News: 10 साल से बिना एलोपैथी डिग्री के इलाज, 3 हजार मरीजों का इलाज किया, एक की मौत के बाद हुआ खुलासा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एक फर्जी डॉक्टर के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। 10 साल से एलोपैथी पद्धति से इलाज कर रहे डॉक्टर फूलचंद विश्वकर्मा के पास एलोपैथी की कोई डिग्री नहीं है। इस दौरान वह लगभग 3 हजार लोगों का इलाज कर चुका है। मामला तब सामने आया जब एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  

मरीज की मौत के बाद हुआ खुलासा  

19 मई को जबलपुर के द्वारका नगर के रहने वाले मनोहर तोतलानी (71) की मौत इलाज के दौरान हो गई। परिजनों के अनुसार, उन्हें कमर में दर्द के लिए डॉक्टर फूलचंद के पास ले जाया गया था, जिन्होंने एक के बाद एक तीन इंजेक्शन दिए। थोड़ी देर बाद ही मनोहर की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई।  

फर्जी डॉक्टर को किया गिरफ्तार  

मनोहर के परिजनों ने 21 मई को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित शिकायत की। जांच में पता चला कि डॉक्टर फूलचंद के पास केवल होम्योपैथी की डिग्री है, लेकिन वह एलोपैथी का इलाज कर रहा था। 22 मई को पुलिस में भी शिकायत दर्ज की गई।  

मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारकर एलोपैथी दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किए। डॉक्टर घटना के बाद से फरार था, लेकिन पुलिस ने रविवार रात उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वह मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था।  

डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, क्लीनिक सील

डॉक्टर फूलचंद विश्वकर्मा के खिलाफ गैरकानूनी इलाज करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। जिला प्रशासन ने क्लीनिक को सील कर दिया है और जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post