Jabalpur News: शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस दी गई श्रद्धांजलि

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आदिवासी अधिकार कल्याण संघ द्वारा प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने शहीद पिता-पुत्र के देशप्रेम और बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष देवेश चौधरी, तेजकुमार भगत, एडवोकेट तरुण रोहितास, धर्मेंद्र कुशवाहा, दिनेश चौधरी, एडवोकेट पवन रोहित, एडवोकेट गोविंदास अहिरवार, जीवन जाटव, दीपक चौधरी और राजकुमार सिंह उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post