MP News: फर्जी मतदान का वीडियो वायरल, सागर लोकसभा चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु सागर। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त, केंद्रीय निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन सौंपकर सागर लोकसभा क्षेत्र-05 के चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग की है। यह ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया।

ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सागर लोकसभा क्षेत्र 05 से निर्वाचित सांसद लता वानखेड़े के लटेरी, जिला विदिशा प्रवास के दौरान भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा 15-15 फर्जी वोट डाले गए और कांग्रेस पार्टी के एजेंटों को बूथ पर बैठने नहीं दिया गया। इस बातचीत की क्लिप सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो गई है और समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से प्रकाशित हुई है।

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा की गई इस बातचीत से यह साबित होता है कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदान को प्रभावित करने की योजना बनाई। कांग्रेस एजेंटों को डर और धमकियों के जरिए बूथों पर बैठने से रोका गया, और बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान के जरिए चुनाव परिणामों को बदला गया।

ज्ञापन में कांग्रेस ने यह भी दावा किया है कि लोकसभा क्षेत्र के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के परिणामों की तुलना में अप्रत्याशित रूप से बड़ा अंतर सामने आया है, जो किसी भी प्रकार से व्यावहारिक नहीं लगता। कांग्रेस ने इसे फर्जी मतदान के अपने आरोप का प्रमाण बताया है।

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि आम जनता में निर्वाचन की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए सागर का निर्वाचन रद्द कर इसे शून्य घोषित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सागर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण गुड्डू राजा बुंदेला, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित, अवधेश तोमर, और शैलेंद्र तोमर शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post