दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। द्वारकापुरी में 12 की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी स्टूडेंट का एक महीने से पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। छात्रा ने यह बात अपने पिता को बताई। जिसके बाद पिता उसे पकड़ने पहुंचे। पिता को देख आरोपी भाग मौके से भागने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया।
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक युवती 12 क्लास की स्टूडेंट है। घटना के करीब एक महीने पहले वह अपने घर से कोचिंग के लिए पैदल निकली थी, इस दौरान बिजासन मंदिर के पास से एक व्यक्ति पीछा करने लगा। पूछने पर कहा कि तुम्हें जानता हूं और तुम मुझे पंसद हो। तब छात्रा ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से निकल गया। छात्रा ने यह बात अपने पिता को यह बात बताई। पिता ने जानकारी के बाद उस जगह के कैमरे देखे जहां लड़के ने छात्रा का रास्ता रोका था। फुटजे में भी लड़का छात्रा का पीछा करता दिखाई दिया। लेकिन उसके बाद से वह घर के आसपास नही आया।
पहली घटना के करीब एक महीने बाद गुरुवार 3 अक्टूबर को आरोपी युवक फिर से छात्रा का पीछा करते हुए कॉलोनी तक पहुंच गया। छात्रा ने इसकी सूचना पिता को दी। पिता ने युवक को पकड़ कर पूछताछ की तो वह घबरा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम गणेश पुत्र हरीश लालवानी निवासी अंबडेकर नगर एलआईजी बताया। इस दौरान पिता ने उसे थाने ले जाने की बात की तो वह धक्का मारकर भागने लगा। वहां मौजूद लोगों ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज किया है।