Jabalpur News: स्कूल के सामने 15 वर्षीय छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शाहपुर क्षेत्र में एक 15 वर्षीय छात्र अंकित उर्फ रोहित चक्रवर्ती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब अंकित, जो ग्राम बटवारा स्थित एक स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था, स्कूल जा रहा था। आरोपी युवक ने स्कूल के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।

घायल अवस्था में छात्र को परिजनों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अंकित के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल जाते समय छात्र को चाकू से घायल किया गया था, जिसके बाद उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।

इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है और क्षेत्र के लोग इस हिंसक घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post