दैनिक सांध्य बन्धु रतलाम | गुरुवार रात को रतलाम-नागदा रेल मार्ग पर डीजल से भरी एक मालगाड़ी के दो टैंकर पटरी से उतर गए। हादसे के दौरान एक टैंकर आधा पलट गया, जिससे डाउन लाइन प्रभावित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रतलाम रेल मंडल के अधिकारी और दुर्घटना राहत ट्रेन तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
रेलवे के अधिकारियों ने माइक से घोषणा कर क्षेत्र के लोगों को आगाह किया कि वे बीड़ी-सिगरेट न पिएं और मालगाड़ी से दूर रहें, क्योंकि डीजल लीक होने की संभावना थी। यह दुर्घटना रात करीब 10 बजे घटला ब्रिज के पास हुई, जब मालगाड़ी रतलाम से नागदा की ओर जा रही थी।
फिलहाल, रेलवे की टीम घटना स्थल पर सुधार कार्य में जुटी हुई है, ताकि प्रभावित टैंकरों को पटरी पर लाया जा सके।
Tags
madhya pradesh