दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 60 लीटर डीजल, नगद 3800 रुपये और एक सिल्वर रंग की कार बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना बरगी प्रभारी कमलेश चौरिया की टीम ने मानेगांव हाईवे के पास दो आरोपियों को पकड़ा, जो एक सिल्वर रंग की कार में 60 लीटर डीजल बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद असगर (29) निवासी ग्राम गंगई (बिजोरी) और सुनील नामदेव (21) निवासी मानेगांव बरगी शामिल हैं।
आरोपियों के कब्जे से 60 लीटर डीजल से भरी नीली केन, 4 खाली डीजल कुप्पियां, 3 फीट की पीली सटक, नगदी 3800 रुपये, और कार नंबर एमपी 20 एफए 3860 जप्त की गई। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 287 बीएनएस और 3/7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।