दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में बोफोर्स तोप के भारी क्रेडिल की चपेट में आने से एक कुशल तकनीशियन एश्वर्य कुमार सिन्हा की मौत के बाद उनके परिजनों और सहकर्मियों ने वर्कशॉप प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रदर्शन किया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन शव को लेकर घमापुर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खमरिया थाने जाने को कहा, जहां घटना घटी थी।
घटना शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे हुई जब बोफोर्स गन की ओवरहालिंग के दौरान एक टन वजनी क्रेडिल सिन्हा के सीने पर गिर गया, जिससे आंतरिक रक्तस्राव के कारण उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, और जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
घमापुर थाने से मामला खमरिया थाना भेजने के बाद, वर्कशॉप कर्मचारियों ने भी असुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों का हवाला देते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वर्कशॉप प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए एक समिति गठित की है और मृतक के परिवार को वित्तीय और नैतिक समर्थन का आश्वासन दिया है।
Tags
jabalpur