Jabalpur News: युवक कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश में लगातार नाबालिक बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार व अत्याचार की घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ जबलपुर युवक कांग्रेस द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस का नेतृत्व नगर अध्यक्ष विजय रजक और मध्य विधानसभा अध्यक्ष सिद्धांत जैन ने किया।

मशाल जुलूस बलदेवबाग चौराहे से शुरू होकर रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय तक पहुंचा। नगर अध्यक्ष विजय रजक और विधानसभा अध्यक्ष सिद्धांत जैन ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सरकार और पुलिस का भय समाप्त हो गया है। इसी के विरोध में पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस द्वारा यह जुलूस आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक विनय सक्सेना, शिवकुमार चौबे, सतीश तिवारी, अजय रावत, भाग्यश्री गोस्वामी, मोनू अग्रवाल, रज्जू शराफ, अदिति सिंह, रवि रजक, साक्षी पटेल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post