MP News: शराब दुकानों पर अनियमितताओं के चलते कलेक्टर ने की कार्रवाई, पांच दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड

दैनिक सांध्य बन्धु रतलाम। रतलाम जिले में अनियमितताओं के चलते कलेक्टर राजेश बाथम ने शराब की पांच दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। इन दुकानों में शहर और जिले के विभिन्न स्थानों की दुकानें शामिल हैं। कलेक्टर द्वारा यह कार्रवाई शराब की अधिक कीमत पर बिक्री और अन्य अनियमितताओं के कारण की गई। 

लाइसेंस सस्पेंशन की तारीखें

- 1 दुकान का लाइसेंस 8 अक्टूबर के लिए सस्पेंड किया गया।

- 3 दुकानों के लाइसेंस 9 अक्टूबर के लिए सस्पेंड किए गए।

- 1 दुकान का लाइसेंस 10 अक्टूबर के लिए सस्पेंड किया गया।

जिन दुकानों पर कार्रवाई की गई, उनमें स्टेशन रोड क्रमांक 1, नाहरपुरा, खेडा, पंचेड़, और जावरा रोड की कंपोजिट शराब दुकानें शामिल हैं। इन सभी दुकानों को तय तारीख पर एक दिन के लिए बंद रखा जाएगा।

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण, विक्रय और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान, रतलाम वृत्त के प्रभारी अधिकारी चेतन वैद ने ग्राम करमदी रिंगरोड पर बिना नंबर की बाइक पर 2 पेटी देसी शराब के अवैध परिवहन के आरोप में मोहर सिंह को गिरफ्तार किया। 

मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत केस दर्ज कर, कुल 18 लीटर अवैध शराब और वाहन सहित 79,000 रुपए का सामान जब्त किया गया। कार्रवाई में आबकारी आरक्षक भगवती लाल सोलंकी समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post