MP News: अनोखा गरबा पंडाल जहां से एंबुलेंस गुजरती है, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की सराहना

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। नवरात्रि की धूम के बीच एक विशेष गरबा पंडाल चर्चा में है, जहां गरबा के दौरान बीच से एंबुलेंस भी गुजरती है। यह व्यवस्था श्री दुर्गा माता मंदिर के पास स्थित सरकारी अस्पताल (महाराजा तुकोजीराव हॉस्पिटल) के कारण की गई है, ताकि मरीजों के लिए एंबुलेंस का रास्ता खुला रहे। रविवार को राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस विशेष पंडाल का दौरा किया और समिति की इस अनूठी व्यवस्था की सराहना की।

एमसीएच कंपाउंड स्थित नवदुर्गा उत्सव समिति पिछले 40 साल से गरबा का आयोजन कर रही है। गरबा रात 9 से 11:30 बजे तक होता है, और इसी दौरान एंबुलेंस को निकलने के लिए पंडाल के बीच से एक विशेष रास्ता बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा नगर सुरक्षा समिति के थाना संयोजक और उनकी टीम ने संभाला हुआ है, जिसमें रिटायर्ड पुलिसवालों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पंडाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पोस्टर के माध्यम से लोगों को जानकारी भी दी गई है।

रविवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस आयोजन में पहुंचे और माता के दर्शन कर समिति और साधकों की तारीफ की। उन्होंने कहा, "यह स्थान आज एक चैतन्य स्थान बन गया है। माताजी के दर्शन से मेरा मन प्रफुल्लित हो गया है। यहां की टीम ने अत्यंत श्रद्धा और सुरक्षा के साथ आयोजन किया है, जो सराहनीय है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post