Jabalpur News: छात्र की हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, स्कूल में शव लेकर घुसे, शिक्षकों ने कमरे में छिपकर बचाई जान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शनिवार को नटवारा शासकीय स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की हत्या के विरोध में परिजन और ग्रामीणों ने जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। शव को हाईवे पर रखकर दो घंटे तक प्रदर्शन किया गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शन के दौरान नाराज ग्रामीणों ने हाईवे छोड़कर स्कूल में घुसकर हंगामा किया। वे शव को लेकर स्कूल में दाखिल हुए और शिक्षकों को घेर लिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि शिक्षकों ने खुद को एक कमरे में बंद कर जान बचाई। उग्र भीड़ ने उस कमरे को तोड़ने की भी कोशिश की, जहां शिक्षक छिपे हुए थे। इसके चलते स्कूल को बंद करवा दिया गया और शनिवार को स्कूल की अघोषित छुट्टी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शहपुरा, बेलखेड़ा, बरगी और पाटन थाना पुलिस सहित एडीएम नाथूराम गौड़ और एएसपी समर वर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

गुरुवार को 14 साल के एक लड़के ने 15 साल के छात्र रोहित की स्कूल के पास चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना तब घटी जब रोहित स्कूल जा रहा था। आरोपी लड़का उसके पास आया, उसे पकड़कर स्कूल की दीवार के पास ले गया और चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल रोहित को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया था।

रोहित
रोहित के माता-पिता, जो पुणे में मजदूरी करते थे, घटना की सूचना पाकर जबलपुर पहुंचे। बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया है और उन्होंने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी और आश्वासन दिया कि आरोपी नाबालिग पर कानूनी कार्रवाई जारी है।

एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था, लेकिन बाद में उन्हें शांत किया गया। परिवार की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है,और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post