News Update: पश्चिम बंगाल में 10 साल की बच्ची का शव मिलने के बाद हिंसा, पुलिस चौकी पर हमला

दैनिक सांध्य बन्धु कोलकाता। पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के जयनगर में 10 साल की बच्ची का शव मिलने के बाद हिंसा भड़क उठी। परिवार ने बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या का आरोप लगाया है। यह घटना कृपाखाली इलाके की है, जहां बच्ची 4 अक्टूबर से लापता थी। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने महिस्मारी पुलिस चौकी पर हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी और चौकी के अंदर रखे सामान को नष्ट कर दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए चौकी से भाग गए। भीड़ ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी बंधक बनाने की कोशिश की, जिसके बाद भारी पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।

इस घटना के बाद भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान भी बंगाल में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा ने मामले की CBI जांच और आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है।

दूसरी तरफ, पुलिस का दावा है कि FIR दर्ज होने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस ने शनिवार सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post