दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दीपावली के अवसर पर संभावित अप्रिय घटनाओं को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जबलपुर जिले के जिला दण्डाधिकारी सक्सेना ने सख्त कदम उठाए हैं। आयुध निर्माणी डिपो के आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र में पटाखे जलाने और आतिशबाजी करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति यदि इस निर्धारित क्षेत्र के भीतर पटाखा छोड़ते अथवा आतिशबाजी करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह कदम दीपावली पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Tags
jabalpur