दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। साइबर ठगों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के 8 जिलों में कलेक्टर्स के नाम पर ठगी की कोशिशें हुई थीं, जिसमें कुछ लोग ठगी का शिकार भी बने। अब इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की फेक फेसबुक आईडी से पार्षद संतोष दुबे को एक संदिग्ध संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया कि सांसद तन्खा के मित्र आशीष कुमार, जो सीआरपीएफ में हैं, अपने सामान को बेचने के लिए मदद मांग रहे हैं। संदेश में यह भी लिखा था कि आशीष का ट्रांसफर हो गया है, और उन्हें अपने सामान को जल्दी बेचना है।
पार्षद संतोष दुबे ने बताया कि इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप पर सामान की लिस्ट मिली, जिसमें 85,000 रुपये में सामान बेचने का प्रस्ताव दिया गया। इसके बाद उन्हें कई फोन कॉल भी आए, जिसमें कहा गया कि यदि वे इस सामान को खरीद लें और 85,000 रुपये अपने अकाउंट में डाल दें, तो सामान सीआरपीएफ ट्रक में बिना चार्ज के भेज दिया जाएगा।