दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आधारताल तालाब में आज सुबह एक व्यक्ति का शव उतराता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तालाब के पास सैर के दौरान शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की। शव की स्थिति बेहद खराब थी, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था, लेकिन मृतक की उम्र अधिक प्रतीत हो रही थी।
पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर मृतक की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके साथ ही, पुलिस पिछले दिनों आधारताल और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों से भी संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।