दैनिक सांध्य बन्धु रीवा। त्योंथर से भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने हाल ही में नवरात्रि के अवसर पर एक बयान दिया कि मजार का अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट साझा करते हुए कहा कि मजार का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इस बयान से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया, जिन्होंने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया।
सिद्धार्थ तिवारी ने अपने पहले पोस्ट में कहा कि "छोटी मजार पर कब्जा धीरे-धीरे बढ़ता गया", और दूसरी पोस्ट में लिखा कि अब मजार "भव्य बिल्डिंग में तब्दील हो चुकी है"। उन्होंने कहा कि यहां पहले एक छोटा सा चबूतरा हुआ करता था, जो अब काफी बड़ा हो गया है और आने-जाने में परेशानी पैदा कर रहा है।
विधायक के इस बयान पर मुस्लिम समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि यह मजार वर्षों पुरानी है और समुदाय की आस्था से जुड़ी हुई है। बयान को माहौल खराब करने वाला बताते हुए उन्होंने अतिक्रमण की शुरुआत विधायक के घर से करने की मांग की।
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत पर मजार को हटने नहीं देंगे। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अब्दुल शहीद मिस्त्री ने कहा कि "वक्फ बोर्ड की जमीन पर स्थित मजार को हटाना विधायक का गलत कदम है।"
रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि विधायक सिद्धार्थ तिवारी की शिकायत पर तहसीलदार को मौके पर भेजकर जांच की जाएगी और हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह पहली बार नहीं है कि भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी विवादों में आए हैं। इसके पहले वह सांसद जनार्दन मिश्रा के साथ तकरार के कारण भी चर्चा में रहे थे।