हरियाणा विधानसभा चुनाव: वोटिंग से पहले कुमारी शैलजा का CM पद पर दावा, कहा- "सीनियर हूं, नजरअंदाज नहीं किया जा सकता"

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले, कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा पेश किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की जीत की स्थिति में मुख्यमंत्री का चयन पार्टी हाईकमान द्वारा किया जाएगा, लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

शैलजा ने कहा, "मैं एक सीनियर नेता हूं, और जो 10 साल तक मुख्यमंत्री रह जाए, उससे बड़ा कोई नहीं दिखता। मेरा राजनीतिक अनुभव और वरिष्ठता मुझे इस पद के लिए सबसे योग्य बनाती हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मुलाकात राहुल गांधी से हुई थी और वे पार्टी के साथ पूरी निष्ठा से खड़ी हैं।

कुमारी शैलजा ने स्वीकार किया कि पार्टी के भीतर अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, और कभी-कभी समुदायों की अपनी उम्मीदें भी होती हैं। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वे नाराज हैं या बार्गेनिंग कर रही हैं। उनके अनुसार, कांग्रेस ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, और पार्टी का यह परंपरा है कि चुनाव के बाद हाईकमान ही फैसला करता है।

शैलजा ने यह भी कहा कि उन्हें पार्टी में सम्मान मिल रहा है, लेकिन राजनीति में अक्सर ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा सम्मान नहीं मिला। उन्होंने हुड्डा के प्रभारी नियुक्त किए जाने और टिकट वितरण पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पार्टी के अंदरूनी मामलों का हिस्सा है, और समय-समय पर इन विषयों को उठाया भी गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post