दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में दुर्गा उत्सव के मद्देनजर डी.जे. संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोनाली दुबे ने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में किया। बैठक में लगभग 40 डी.जे. संचालक और नगर पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
सभी संचालकों को निर्देश दिए गए कि दुर्गोत्सव के दौरान डी.जे. का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। साउंड सिस्टम का उपयोग केवल अनुमति प्राप्त शर्तों के अनुसार किया जाएगा। किसी भी समारोह या झांकी के दौरान 2 से अधिक स्पीकर बॉक्स का उपयोग नहीं किया जाएगा, और स्पीकर का आकार 12 इंच से बड़ा नहीं होना चाहिए। वॉल्यूम 50 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए और ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के प्रावधानों का पालन अनिवार्य होगा। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले गानों के उपयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
Tags
jabalpur