दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राज्य शासन द्वारा स्थानीय व्यवस्था के अंतर्गत दीपेश मिश्रा, प्रभारी कुलसचिव (मूलपद- उपकुलसचिव), रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के स्थान पर डॉ. संतोष जाटव, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, जबलपुर संभाग को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिए की गई है।
हालांकि, दीपेश मिश्रा अपने मूलपद, उपकुलसचिव के पद पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में यथावत बने रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।
Tags
jabalpur