MP News: शॉटगन से काले हिरण का शिकार, पोस्टमॉर्टम में हुआ खुलासा; शिकारियों की तलाश में जुटा वन विभाग

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर बरखेड़ा सालम इलाके में शॉटगन से गोली मारकर काले हिरण का शिकार किया गया। घटना का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ, जिसमें पाया गया कि गोली हिरण की गर्दन के आर-पार हो गई थी। वन विभाग अब शिकारियों की तलाश में जुटा है और संदिग्धों से पूछताछ कर रहा है। पुलिस से सहयोग लेकर वन विभाग ने जाँच को तेज कर दिया है।

23 अक्टूबर को बरखेड़ा सालम के खेत में काले हिरण का शव मिला था, जो करीब 15 से 20 घंटे पुराना था। पशु चिकित्सालय की डॉ. संगीता धमीजा द्वारा की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हिरण की गर्दन पर गोली लगने के घाव की पुष्टि की गई। इसके बाद वन विभाग ने हिरण का दाह संस्कार किया और अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

डीएफओ लोकप्रिय भारती ने बताया कि घटना स्थल एक खुला वन क्षेत्र है, जहां काले हिरण अक्सर देखे जाते हैं। शिकार की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने इन इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। बीते सात महीनों में भोपाल में काले हिरण के शिकार के चार मामले सामने आ चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post