दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी के बेटे की मौत हो गई। 25 वर्षीय कुलदीप सिंह तोमर, जो अपने पिता की लाइसेंसी राइफल साफ कर रहा था, अचानक गोली चलने से मारा गया। गोली सीने को चीरते हुए निकल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय घर में मौजूद परिजनों ने जैसे ही गोली की आवाज सुनी, वे तुरंत उसके कमरे की ओर दौड़े। वहां पहुंचने पर देखा कि कुलदीप फर्श पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसे तुरंत जेएएच ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल की जांच की गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे यह साबित हो सके कि यह आत्महत्या है। पुलिस का मानना है कि यह एक दुर्घटना हो सकती है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा, "राइफल साफ करते समय गोली चलने से युवक की मौत हो गई है। घटना की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।"