Jabalpur News: तिलवारा में निर्माणाधीन होटल में विस्फोट पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मृतकों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा

दैनिक सांध्य जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीसी की निर्माणाधीन होटल के किचन में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान हुए विस्फोट और आग की दुखद घटना में एक महिला की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिवारजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

इस बीच, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, और अन्य अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज पहुँचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post