Jabalpur News: ग्वारीघाट में अवैध शराब बिक्री रोकने पर आबकारी उपायुक्त ने दी जान से मारने की धमकी, शिकायतकर्ताओं ने मांगी सुरक्षा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ग्वारीघाट नर्मदा तट में अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने वाले दो व्यक्तियों, जितेंद्र और आशीष, को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इन दोनों ने जब अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी उपायुक्त रविंद्र मानिकपुरी से शिकायत की, तो उपायुक्त भड़क गए और शिकायतकर्ताओं पर ही शराब बिक्री का आरोप लगा दिया। विरोध करने पर उपायुक्त ने उन्हें बेइज्जत करते हुए जान से मारने की धमकी दी और शराब माफियाओं से ना उलझने की चेतावनी दी।

इस घटना के बाद पीड़ितों ने ओमती थाने में आबकारी उपायुक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत हाईकोर्ट में करने की बात कही, तो उपायुक्त ने हाईकोर्ट के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे न्यायालय का अपमान हुआ है।

ग्वारीघाट क्षेत्र में इससे पहले भी अवैध शराब की बिक्री का विरोध किया जा चुका है, लेकिन अब तक आबकारी विभाग ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया है।

शिकायतकर्ता जितेंद्र अवस्थी ने बताया कि उनके पास वीडियो सबूत मौजूद हैं, जिसे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौंपा जाएगा। इसके बाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post