MP News: गरबे में अश्लील डांस पर विवाद

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। माधव क्लब में गरबे के दौरान हुए अश्लील डांस के वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच ने इसका कड़ा विरोध किया। इस पर क्लब के मैनेजर महेश प्रसाद तिवारी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

वीडियो में एक युवती बॉलीवुड गाने "अभी तो पार्टी शुरू हुई है" पर डांस करती नजर आई, जिसे हिंदू जागरण मंच ने नवरात्रि के गरबे के धार्मिक माहौल के खिलाफ बताया और इसे अश्लील करार दिया। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी, जैसे रीतेश माहेश्वरी और अर्जुन सिंह भदौरिया, क्लब पहुंचे और आपत्ति जताई। पुलिस को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।

माधव क्लब के मैनेजर ने वीडियो जारी कर सभी हिंदू संगठनों और समाज से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों से बचा जाएगा। हिंदू जागरण मंच ने आयोजकों को चेतावनी दी है कि नवरात्रि में इस तरह के कार्यक्रम फिर से न किए जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post