Jabalpur Breaking News: निर्माणाधीन होटल में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान विस्फोट मामले में जाँच समिति गठित, एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन वेलकम आईटीसी होटल में 5 अक्टूबर 2024 को गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान एक बड़ा विस्फोट हो गया, जिसमें आग लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जाँच के आदेश दिए हैं।

घटना की जाँच के लिए जबलपुर के जिला दंडाधिकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रशासकीय और तकनीकी अधिकारियों की एक जाँच समिति का गठन किया है। प्रशासकीय जाँच समिति में अनुविभागीय दंडाधिकारी, गोरखपुर, नगर पुलिस अधीक्षक, गढ़ा, और अतिरिक्त कमिश्नर, नगर निगम जबलपुर को शामिल किया गया है। वहीं, तकनीकी जाँच के लिए फायर ऑफिसर, उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, कार्यपालन अभियंता, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के विशेषज्ञों का दल बनाया गया है।

समिति को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जाँच के प्रमुख बिन्दुओं में घटना के कारणों का तथ्यात्मक विश्लेषण, दोषी व्यक्तियों या संस्थाओं की भूमिका की जाँच, मुआवजा और राहत के लिए प्रस्तावित कार्रवाई, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के सुझाव शामिल हैं।

इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और स्थानीय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए हर संभव उपाय करने का आश्वासन दिया है। 

आदेश की प्रतिलिपि



Post a Comment

Previous Post Next Post