MP News: तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से दंपति की दर्दनाक मौत

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक चार के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार टैंकर ने एक दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

नारायण विहार कॉलोनी, गोला का मंदिर निवासी 55 वर्षीय रिजवान खान और उनकी पत्नी जनारा मालनपुर में फूल बेचकर वापस लूना से घर लौट रहे थे। उनके साथ दूसरी स्कूटी पर उनके भाई हनीफ खान और खलील भी थे। जैसे ही वह भिंड रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक चार के पास पहुंचे, तेज रफ्तार टैंकर क्रमांक MH 46 F 4096 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए लूना को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद दंपति सड़क पर गिर गए, और टैंकर के छह टायर उनके ऊपर से गुजर गए। इस दर्दनाक हादसे के कारण उनके शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिन्हें पुलिस को काफी मेहनत के बाद घटनास्थल से हटाना पड़ा।

दंपति अपने पीछे चार बेटियां और दो बेटे छोड़ गए हैं। उनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बाकी तीन बेटियों की शादी अभी बाकी है। परिवार की जिम्मेदारी मृतक दंपति पर ही थी, जिससे यह हादसा उनके परिवार के लिए बड़ी त्रासदी बन गया है।

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post