दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के विश्वविद्यालय प्रबंधन संस्थान में सत्र 2024-25 के लिए एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू हो चुकी है। संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष शर्मा ने जानकारी दी कि प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं 23 अक्टूबर तक इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया विभिन्न चरणों में आयोजित की जा रही है, जिसकी विस्तृत जानकारी तकनीकी शिक्षा संस्थान भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।
Tags
jabalpur