MP News: दिग्विजय सिंह का कार्तिकेय चौहान को जवाब: "अपने पिता शिवराज से सीखो," कार्तिकेय बोले- "आपसे भी सीखना चाहते थे, पर कुछ था ही नहीं"

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक सार्वजनिक सभा में दिए बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान को नसीहत दी है। बुधनी उपचुनाव की सभा में कार्तिकेय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय ने कहा कि कार्तिकेय को अपने पिता से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों मिलकर विकास में सहयोग करते हैं।

कार्तिकेय चौहान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "अगर गलती से कांग्रेस का विधायक जीत गया तो किसी गांव में एक ईंट भी नहीं लगेगी।" इस पर कांग्रेस ने कहा कि कार्तिकेय वोट मांगने के लिए डर और धमकी का सहारा ले रहे हैं।

दिग्विजय सिंह के इस नसीहत पर कार्तिकेय ने जवाब दिया, "हम आपसे भी सीखना चाहते थे, लेकिन दस साल के शासनकाल में ऐसा कुछ नहीं था जिससे सीख सकें।" उन्होंने आगे कहा कि उनके समय में मध्यप्रदेश को टूटी सड़कों और बिजली की कमी का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि बुधनी में विकास के नाम पर केवल छलावा किया गया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के मतदाता इस बार हिसाब मांगने को तैयार हैं, और अब डराने-धमकाने की राजनीति नहीं चलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post