दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एक निजी कार्यक्रम में जबलपुर पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ बोर्ड के बढ़ते दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर हिंदू संस्कृति और धर्म को सुरक्षित रखना है, तो सभी को एकजुट होकर जवाब देना होगा। उन्होंने दावा किया कि वक्फ बोर्ड अब दिल्ली की जमीन से लेकर एयरपोर्ट तक को अपना बताने का प्रयास कर रहा है। ठाकुर ने कहा, "जल्द ही यह दिन आ सकता है कि वक्फ बोर्ड पूरा देश अपना कहेगा।"
ठाकुर ने 16 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली धर्म संसद में सभी हिंदुओं से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सभा सनातन धर्म के अधिकारों के लिए आवाज उठाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी। धर्म संसद में वक्फ बोर्ड के समान सनातन बोर्ड की मांग, तिरुपति बालाजी में चर्बी मामले पर कड़ी सजा, और श्री कृष्ण भूमि की वापसी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। ठाकुर ने हिंदू समाज से आह्वान किया कि वे "कायर न बने" और अपने धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर मुखर हो।
Tags
jabalpur