दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुकाबला तेज हो गया है। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने वर्ली विधानसभा क्षेत्र से मिलिंद देवड़ा को प्रत्याशी के रूप में उतारा है, जो शिवसेना यूबीटी के प्रमुख चेहरा आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।
मिलिंद देवड़ा, जो वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं, ने जनवरी 2024 में कांग्रेस से इस्तीफा दिया और एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थाम लिया। वर्ली में हालिया लोकसभा चुनाव के दौरान देवड़ा ने इस सीट पर जिम्मेदारी संभाली थी, जहां शिवसेना यूबीटी को केवल 6500 मतों की बढ़त मिली थी। इससे यह स्पष्ट होता है कि देवड़ा और ठाकरे के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
सीएम एकनाथ शिंदे का उद्देश्य आदित्य ठाकरे को एक कठिन मुकाबले में डालना है, ताकि वे अन्य सीटों पर प्रचार करने में कम ध्यान दे सकें। इस चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने संदीप देशपांडे को भी मैदान में उतारा है, जो मुकाबले को और रोचक बना रहा है।
आदित्य ठाकरे ने नामांकन के बाद भरोसा जताया कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है और जनता का आशीर्वाद उनके साथ है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक चरण में 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।