हरियाणा चुनाव 2024: कांग्रेस की वापसी के आसार, BJP पिछड़ती नजर आई, क्षेत्रीय पार्टियों का प्रदर्शन कमजोर

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के बाद राजनीतिक माहौल कांग्रेस के पक्ष में जाता दिख रहा है। विशेषज्ञों और रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस 44 से 54 सीटों के बीच जीत दर्ज कर सकती है, जबकि BJP 19 से 29 सीटों तक सिमट सकती है। जाटलैंड और बांगर बेल्ट में कांग्रेस को मजबूत समर्थन मिल रहा है, जबकि BJP खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और युवाओं की नाराजगी का सामना कर रही है।

BJP की ओर से किए गए प्रयासों के बावजूद एंटी-इनकम्बेंसी और किसान आंदोलन जैसे मुद्दों का असर पार्टी पर साफ देखा जा सकता है। वहीं, इनेलो-बसपा गठबंधन को 1 से 5 सीटें मिल सकती हैं, और निर्दलीय उम्मीदवार 4 से 9 सीटों पर जीत दर्ज कर सकते हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि कांग्रेस का बढ़ता प्रभाव मुख्यतः BJP की नीतियों के प्रति असंतोष और स्थानीय मुद्दों पर ध्यान न देने का नतीजा है। वहीं, क्षेत्रीय पार्टियां जैसे जजपा और आम आदमी पार्टी इस बार चुनाव में कोई खास प्रभाव नहीं डालती नजर आ रही हैं।

हरियाणा के चुनावी इतिहास के अनुसार, लगातार तीसरी बार किसी भी पार्टी का सत्ता में आना अब तक नहीं हुआ है, और इस बार भी यही परंपरा बरकरार रह सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post