दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आने वाले 2-3 सालों में मध्य प्रदेश नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। शनिवार को विधानसभा-1 के वार्ड क्रमांक 5 में विकास यात्रा के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई के चलते कई नक्सली आत्मसमर्पण के लिए तैयार हैं। मंत्री ने कहा कि गृहमंत्री ने पहले ही ऐलान किया है कि अगले एक साल के भीतर नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।
विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि जब 2014 में भाजपा की सरकार आई थी, तब राज्य में नक्सलियों की संख्या 5,000 से अधिक थी। इस बीच कई नक्सली गिरफ्तार हुए, कुछ ने आत्मसमर्पण किया और कुछ मारे गए। अब केवल 1,200 नक्सली बचे हैं, और सरकार के निरंतर प्रयासों से जल्द ही वे भी सरेंडर करेंगे या पकड़े जाएंगे।
इंदौर में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि भोपाल से एक विशेष टीम बनाई जाए और इंटर-स्टेट पुलिस की मदद ली जाए। उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर भी चिंता जताई और इसे नियंत्रित करने के लिए गहन विचार-विमर्श की आवश्यकता बताई।
इंदौर में 15 दिन पहले एक सदस्यता अभियान कार्यक्रम में महिलाओं ने मंत्री विजयवर्गीय से इलाके में बढ़ते नशे के कारोबार की शिकायत की थी। महिलाओं ने कहा था कि नशे के कारण वे खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं और घर से बाहर निकलने में डरती हैं। इस पर विजयवर्गीय ने मंच से ही पुलिस पर नाराजगी जाहिर की और तीन दिन में नशे के कारोबार को बंद करने का अल्टीमेटम दिया था।