दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 5 अक्टूबर को जबलपुर में आईटीसी की निर्माणाधीन होटल वेलकम में हुए ब्लास्ट की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी और 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने पाया कि ब्लास्ट के लिए होटल के दो कर्मचारियों की लापरवाही जिम्मेदार थी। इसके बाद दिल्ली की साकार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और उसके दो कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
जांच में सामने आया कि साकार इंडिया लिमिटेड ने एक 10वीं पास व्यक्ति को गैस पाइपलाइन की फिटिंग और चेकिंग के लिए नियुक्त किया था, जो पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित नहीं था। घटना के समय होटल का एक कर्मचारी अनिल लाइटर जला रहा था, जिससे जोरदार धमाका हुआ और होटल की सेकंड फ्लोर की बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा।
अपर कलेक्टर मिशा सिंह के अनुसार, इस तरह के गैस से जुड़े कार्य में एक्सपर्ट की आवश्यकता थी, लेकिन साकार इंडिया लिमिटेड ने प्रशिक्षित कर्मियों की जगह कम पढ़े-लिखे व्यक्तियों को भेजा। दिल्ली से जबलपुर भेजे गए नित्यानंद और होटल के कर्मचारी अनिल की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ, जिसके कारण उनके खिलाफ धारा 106 और 287 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच टीम ने होटल संचालक राजेश जैन से भी संबंधित दस्तावेज मांगे हैं, जिसमें होटल की जमीन, बिल्डिंग निर्माण और सुरक्षा उपायों की जानकारी शामिल है। साकार इंडिया लिमिटेड के संचालक को भी जबलपुर बुलाकर इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
हादसे में महाराष्ट्र के नासिक निवासी जागृति (22) की जान चली गई, जबकि अन्य 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतक के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।