दैनिक सांध्य बन्धु बेंगलुरु। साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दर्शन थोगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) को कर्नाटक हाईकोर्ट ने 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दी है। अदालत ने यह निर्णय उनके स्वास्थ्य के मद्देनजर लिया, ताकि वह अपने पैर की सर्जरी मैसूर के एक प्राइवेट अस्पताल में करा सकें। बुधवार को कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
दर्शन और उनके दोस्तों समेत कुल 15 लोगों पर जून महीने में एक फैन की हत्या का आरोप लगा था। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसमें दर्शन भी शामिल हैं। दर्शन के वकील ने अदालत में दलील दी कि अभिनेता को पैरों में सुन्नता की समस्या हो रही है, और उन्हें विशेष उपचार की आवश्यकता है।
मंगलवार को कोर्ट में दर्शन के वकील ने कहा कि मैसूर के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज कराना जरूरी है। पब्लिक प्रोसीक्यूटर ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनका इलाज बैंगलुरु में भी संभव है और पहले मेडिकल बोर्ड को उनकी स्थिति का जायजा लेना चाहिए। कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रखा था, जिसे बुधवार को सुनाया गया।
हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार, अब दर्शन 6 हफ्तों के लिए जमानत पर बाहर रहेंगे, और इस दौरान मैसूर में अपनी सर्जरी करा सकेंगे।