दैनिक सांध्य बन्धु रतलाम। सेमलिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां मोहनकुंवर (28) नाम की महिला ने जहरीली दवा खा ली और अपने 7 साल के बेटे हर्षराज को भी खिला दी। दोनों को गंभीर हालत में रतलाम मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, मां की स्थिति गंभीर है, जबकि बेटे की हालत स्थिर बताई जा रही है।
परिवार द्वारा बताया गया कि घटना के समय घर में काम चल रहा था। हर्षराज की दादी, प्रेमलता ने कहा कि पहले लगा कि महिला ने बुखार की दवा खाई होगी, लेकिन बाद में पता चला कि उसने जहरीली सल्फास की गोली खाई थी और बेटे को भी इसका टुकड़ा दिया था। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है और महिला तथा उसके पति के बयान लिए जाने बाकी हैं।
नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने जानकारी दी कि पुलिस को तहरीर मिल चुकी है और मां-बेटे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। महिला के इस कदम के पीछे की वजह का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।
Tags
madhya pradesh