दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा में निर्माणाधीन वेलकम आईटीसी होटल में गुरुवार को एक भीषण हादसे में गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे तुरंत मेडिकल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।
सांसद आशीष दुबे ने जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि घायलों का समुचित उपचार कराया जाए और सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं और कहा कि इस दुखद घटना के कारणों का पता प्रशासनिक जांच के बाद चलेगा। फिलहाल प्राथमिकता घायलों के इलाज की है।
सांसद दुबे के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद गोटिया और राजीव बेटिया भी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि हादसे के पीछे की लापरवाही का पता लगाया जा सके।
Tags
jabalpur