दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की पहली लिस्ट से मची हलचल के बाद, मंगलवार देर रात दूसरी लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में 84 सचिव, 36 संयुक्त सचिव, और 25 सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) का गठन किया गया है। PAC में कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को भी शामिल किया गया है। साथ ही दिग्विजय सिंह, अजय सिंह राहुल, और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी इसमें जगह दी गई है।
पहली सूची जारी होते ही कई कांग्रेस नेताओं में असंतोष की स्थिति देखी गई थी। इंदौर के कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जबकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी सवाल उठाए थे। इसी के चलते पार्टी नेतृत्व ने नेताओं की नाराजगी को कम करने के लिए दूसरी सूची जारी की।
अमरपाटन विधायक राजेंद्र कुमार सिंह को अनुशासन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। उनके साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, रिटायर्ड आईएएस अजीता वाजपेई, शेख अलीम, और पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।
परिसीमन समिति के गठन के साथ राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा को इसका चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस समिति में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अधिवक्ता जेपी धनोपिया, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, ग्वालियर ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर और रिटायर्ड आईएएस वीके बाथम को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
राज्य में परिसीमन आयोग के गठन के बाद कांग्रेस ने यह समिति बनाई है ताकि प्रशासनिक परिसीमन और विधानसभा-लोकसभा सीटों के पुनर्निर्धारण में कांग्रेस की ओर से सक्रिय भूमिका निभाई जा सके।