Jabalpur News: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन, 18,647 नए मतदाता शामिल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जबलपुर जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत आज प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इसके साथ ही मतदान केंद्रों की सूची का भी प्रकाशन किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक अपने नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन कराने के लिए 28 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

अपर कलेक्टर नाथूराम गौड की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की प्रतियां प्रदान की गईं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया गया कि मतदान केंद्रों पर 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन किया जा सकेगा, और विशेष शिविर 9, 10, 16, एवं 17 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे।

इस बार मतदाता सूची में 18,647 नए मतदाताओं का नाम जुड़ा है। 8 फरवरी 2024 के अंतिम प्रकाशन में जिले में कुल मतदाता संख्या 18,83,411 थी, जो अब बढ़कर 19,02,058 हो गई है। इनमें 9,65,393 पुरुष और 9,36,569 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 96 अन्य मतदाता भी हैं।

इस पुनरीक्षण के बाद जिले का जेंडर रेशियो 968 से बढ़कर 970 हो गया है, जबकि राज्य स्तर पर यह 945 है। इसी तरह, ईपी रेशियो भी 66.87% से बढ़कर 67.53% हो गया है, जो राज्य औसत 64.41% से 3.12% अधिक है।

जिले में 25 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं, जिससे कुल संख्या 2,154 हो गई है। वहीं, जिले में 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 17,802, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 22,177, सर्विस वोटर्स की संख्या 1,891 और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 7,924 है।

Post a Comment

Previous Post Next Post