हरियाणा के नतीजों पर राहुल गांधी ने जताई हैरानी, शिवसेना और TMC ने की कांग्रेस की आलोचना

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हैरानी जताई है। राहुल ने X (पूर्व ट्विटर) पर कहा कि हरियाणा के नतीजे अप्रत्याशित हैं और कांग्रेस इस पर गहराई से विश्लेषण कर रही है। उन्होंने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतें आ रही हैं, जिन्हें चुनाव आयोग तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि, उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन की जम्मू-कश्मीर में जीत पर लोगों का आभार व्यक्त किया।

शिवसेना ने कांग्रेस पर साधा निशाना

शिवसेना (उद्धव गुट) ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर तीखी आलोचना की है। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया कि कांग्रेस को अपनी हार से सबक लेना चाहिए। शिवसेना ने कांग्रेस पर ओवर कॉन्फिडेंस और राज्य के नेताओं के अहंकार का आरोप लगाया, जिससे नॉन-जाट वोटर्स कांग्रेस से दूर हो गए। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस अगर महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो पहले ही स्पष्ट कर दे।

TMC ने कांग्रेस के अहंकार को ठहराया जिम्मेदार

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता साकेत गोखले ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि अहंकार और क्षेत्रीय दलों को हीन दृष्टि से देखने की वजह से कांग्रेस को हरियाणा में हार का सामना करना पड़ा। गोखले ने कहा कि कांग्रेस को अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बेहतर तालमेल बनाने की जरूरत है।

कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत : उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी हरियाणा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी हार के कारणों का गहराई से विश्लेषण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स ने जिस तरह से गलत भविष्यवाणी की, वह चौंकाने वाला है, और कांग्रेस को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

हरियाणा में BJP की तीसरी बार सरकार, जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन की जीत

हरियाणा में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर रिकॉर्ड तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी की है, जबकि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन कर 48 सीटों पर जीत हासिल की।

Post a Comment

Previous Post Next Post