दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देशभर में चल रही “आई लव मोहम्मद” मुहिम की गूंज अब जबलपुर तक पहुंच गई है। शहर के खास इलाकों में बीते दिनों से इस तरह के बैनर और पोस्टर नजर आने लगे हैं। बीती रात हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित बड़ी खेरमाई मंदिर रोड, कुंजड़ाई मस्जिद के पास एक बड़ा बैनर लगाया गया, जिस पर “आई लव मोहम्मद” लिखा हुआ था। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर वायरल हुए पोस्ट में भी कुछ युवक हाथों में ऐसे ही पोस्टर थामे नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि मामला चारखंबा क्षेत्र से जुड़ा है।
पोस्टर सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने एतराज़ जताया है। बजरंग दल के गौरव सोनकर ने कहा कि संस्कारधानी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। इस समय नवरात्रि चल रही है, ऐसे में बड़ी खेरमाई जैसे सिद्धपीठ क्षेत्र में बैनर लगाना बिल्कुल गलत है और इससे त्योहार का माहौल खराब हो सकता है। प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करते हुए इस तरह के पोस्टर हटाने चाहिए, जिससे संस्कारधानी का माहौल खराब न हो। साथ ही जिहादी तत्वों पर प्रशासन को शीघ्र कठोरतम कार्यवाही करनी चाहिए।
नवरात्रि को देखते हुए एसपी संपत उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त बल तैनात है और लगातार गश्त व फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी नागरिक भड़काऊ या विवादित पोस्ट न डाले और न ही फॉरवर्ड करे, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।