Jabalpur News: समितियों की कलेक्टर और एसपी ने ली बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दुर्गोत्सव पर्व को शांति, सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने शहर की दुर्गा एवं महाकाली प्रतिमा समितियों के पदाधिकारियों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में ली। बैठक में एडीएम मीशा सिंह, एएसपी आयुष गुप्ता, एएसपी पल्लवी शुक्ला, एएसपी ट्रैफिक अंजना तिवारी, एएसपी अपराध जितेन्द्र सिंह सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और आयोजन समितियों के सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में बताया गया कि जबलपुर में दुर्गोत्सव पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है। इस दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के लिए समितियों से सहयोग की अपेक्षा जताई गई। आयोजकों को निर्देश दिए गए कि सभी कार्यक्रम पारंपरिक तरीके से ही हों, नए कार्यक्रम शुरू न किए जाएं। पंडाल में सीजफायर रखना अनिवार्य होगा, पंडाल वाटरप्रूफ बनाए जाएं और दान पेटी को रात में सुरक्षित स्थान पर रखा जाए। पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और 24 घंटे निगरानी के लिए वालंटियर्स तैनात करने के निर्देश भी दिए गए।

विद्युत सज्जा के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने, तारों को सुरक्षित रखने और बच्चों की पहुंच से दूर रखने पर विशेष जोर दिया गया। आयोजकों को समझाइश दी गई कि भंडारे ऐसे स्थान पर करें जहां यातायात प्रभावित न हो और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी जाए, आयोजक अपनी ओर से कोई पहल न करें। कलेक्टर और एसपी ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन और पुलिस हर संभव सहयोग करेगी ताकि दुर्गोत्सव पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post