Jabalpur News: पत्नी-बच्चों के सामने बनी जल समाधि, जबलपुर के युवक की शुकरी में मौत

आजाद अंसारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नर्मदा घाट पर रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब 36 वर्षीय युवक आजाद अंसारी पत्नी और बच्चों के सामने ही पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। परिजन और रिश्तेदार असहाय होकर ये मंजर देखते रहे।

आजाद अंसारी मंडी मदार टेकरी, जबलपुर में रहते थे और नगर निगम में गाड़ी चलाने का काम करते थे। रविवार को छुट्टी होने पर वे पत्नी और दो बच्चों के साथ छोटे भाई की ससुराल शुकरी गए थे। दोपहर में खाना खाने के बाद सभी परिजन नर्मदा नदी नहाने पहुंचे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से आजाद गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में डूब गए। परिजनों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

सूचना मिलने पर बरगी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा होने की वजह से रविवार को तलाश अभियान रोकना पड़ा। सोमवार को फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ और घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर शाम को शव बरामद किया गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post